
मुंबई, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पुणे जिले में पुणे-सातारा हाइवे पर शिंदेवाड़ी गांव के पास गुरुवार को दोपहर में एक निजी वाल्वो बस जलकर खाक हो गई। बस चालक की सावधानी से बस में सफर कर रहे सभी 25 यात्री बाल-बाल बच गए। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझा दिया है।
पुलिस के अनुसार आज दोपहर करीब 12 बजे सतारा से पुणे जा रही एक कोंडुस्कर कंपनी की निजी वोल्वो बस में अचानक आग लग गई। आग लगने की भनक लगते ही बस चालक ने तुरंत सावधानी बरती और बस को सड़क को किनारे लगा दिया। इसके बाद बस में सफर कर रहे सभी यात्री बस से बाहर निकल गए। इसके बाद बस कुछ ही देर में जलकर खाक हो गई। इसके बाद मौके पर गांव वाले जमा हो गए और इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और बस में लगी आग को बुझा दिया। इस घटना में सभी यात्री बच गए, लेकिन उनका सामान बस के साथ जलकर खाक हो गया। पुणे पुलिस बस में लगी आग के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
