WORLD

रूस की जेल में सुरक्षाकर्मियों को कैदियों ने बनाया बंधक

मॉस्को, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । रूस की एक जेल में सुरक्षाकर्मियों को कैदियों ने बंधक बना लिया और ‘इस्लामिक स्टेट’ संगठन के प्रति अपनी निष्ठा का दावा किया। इस हिंसा में चार से अधिक लोग घायल हो गए। यह जानकारी रूसी समाचार की रिपोर्ट में शुक्रवार को सामने आई है।

मॉस्को से 860 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित सुरोवकिनो की जेल में यह हिंसा हुई है, बंधक बनाए गए लोगों या पकड़े गए लोगों की संख्या के बारे में भी जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, एक वीडियो में घटनास्थल और वारदात की जानकारी सामने आई है, इसमें कुछ लोग जेल के अंदर और परिसर में चाकू लिए हुए दिखाई दे रहे हैं तथा गार्ड की वर्दी पहने हुए कुछ लोग जमीन पर खून से लथपथ पड़े हुए हैं।

सरकारी समाचार एजेंसी तास ने बताया कि चार पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और उनमें से दो की हालत गंभीर है।

टेलीग्राम संदेश चैनलों पर अपुष्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि एक या दो लोगों की मौत हुई है। प्राधिकारियों ने जेल की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया तथा हिंसा को रोकने के लिए अधिकारियों को भेजा है।

—————

(Udaipur Kiran) / अजीत तिवारी / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top