Uttar Pradesh

शाहजहांपुर जेल में बंद कैदी भी संगम के पवित्र जल से करेंगे स्नान

शाहजहांपुर जेल में बंद कैदी भी संगम के पवित्र जल में करेंगे स्नान
शाहजहांपुर जेल में बंद कैदी भी संगम के पवित्र जल में करेंगे स्नान

शाहजहांपुर, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश और विदेश से आकर करोड़ों लोग संगम तट पर पवित्र जल में डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त कर रहे हैं। किंतु जेल में निरुद्ध होने के कारण बंदी ऐसा नहीं कर सकते है। लेकिन जेल में बंद बंदी इस महाकुंभ में संगम के जल में डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त कर सके इसके लिए शाहजहांपुर के जेल अधीक्षक ने विशेष वाहक भेज कर संगम से पवित्र जल मंगवाया है।

जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बुधवार को बताया कि इस पावन कार्य के लिए 21 फरवरी को प्रातः 8:30 बजे का शुभ मुहूर्त निकाला है। जिस समय सभी बंदियाें को संगम के पवित्र जल से स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि कारागार में इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। संगम से लाए गए पवित्र जल को सुरक्षित तरीके से एक बड़े घड़े में पवित्र स्थल पर सुरक्षित रखा गया है। साथ ही साथ एक बड़ा कुंड बनवाया गया है जिसमें भूमिगत ऑटोमेटिक पानी आपूर्ति की व्यवस्था की गई है इसी बड़े कुंड में वैदिक रीति रिवाज एवं मंत्र उच्चारण के साथ संगम के पवित्र जल को प्रवाहित किया जाएगा और सभी बंदियों को इसमें स्नान कर सकेंगे।

वहीं,दूसरी ओर इस खबर से बंदियों में काफी उत्साह है। बैरकों में भजन कीर्तन के साथ सुंदरकांड का पाठ होने लगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा

Most Popular

To Top