CRIME

जींद जेल से कैदी ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किए फोटो

जिला कारागार का फाइल फोटो।

जींद, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला कारागार में बंद एक बंदी द्वारा इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो अपलोड किए जाने पर साइबर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला अगस्त 2024 का है लेकिन जेल महानिदेशक ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जेल उपाधीक्षक सुरेंद्र ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अगस्त 2024 में जेल में बंदी गांव डूमरखां खुर्द निवासी नवीन उर्फ नवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जेल के अंदर सेअपने फोटो को अपलोड किया। जब यह फोटो वायरल हुए तो इसकी सूचना जेल महानिदेशक तक पहुंची। जिस पर जेल महानिदेशक ने जेल अधीक्षक को जांच के आदेश दिए। जब सोशल मीडिया पर अपलोड किए फोटो की जांच की तो बंदी की पहचान गांव डूमरखां खुर्द निवासी नवीन के रुप में हुई। शनिवार को जानकारी देते हुए साइबर थाना प्रभारी पूजा ने बताया कि जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने बंदी नवीन उर्फ नवी के खिलाफ परिजनर एक्ट तथा आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top