Uttar Pradesh

प्रतापगढ़ जिला कारागार से अजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी दया याचिका पर रिहा

प्रतापगढ़, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला जेल में बंद 92 वर्षीय बुजुर्ग बीमार कैदी अबू सैम को दया याचिका के तहत रिहा कर दिया गया है। यह कदम सरकार की उस नीति के अनुसार है, जिसमें जेल में बंद बुजुर्ग और बीमार कैदियों को दया याचिका के तहत रिहा करने का प्रावधान है।

अबू सैम देल्हूपुर थाना क्षेत्र के कुशफरा गांव का निवासी है और हत्या के मामले में जेल में निरुद्ध था। उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, लेकिन वह बीमार रहता था। जेल प्रशासन ने मानवीयता दिखाते हुए शासन के माध्यम से राज्यपाल के पास दया याचिका भेजकर बुजुर्ग को रिहा करने की मांग की।

जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी ने बताया कि जेल प्रशासन ने बुजुर्ग कैदी की रिहाई के लिए पैरवी की थी। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ जेल में निरुद्ध अन्य ऐसे बुजुर्ग बंदियों की रिहाई के लिए पैरवी की जा रही है जो उम्र के ढलान पर हैं, बीमार और अशक्त हैं।

अबू सैम को शुक्रवार शाम जेल से रिहा किया गया। जेल अधिकारियों ने उन्हें फूल-माला पहनाकर और मिठाई देकर विदाई दी। अबू सैम के परिजनों ने उनकी रिहाई पर खुशी व्यक्त की और जेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि सरकार जेल में बंद बुजुर्ग और बीमार कैदियों के प्रति मानवीयता दिखाने के लिए तैयार है। यह कदम न केवल बुजुर्ग कैदियों के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक सकारात्मक संदेश है।

(Udaipur Kiran) /दीपेन्द्र

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top