Uttar Pradesh

तबीयत बिगड़ने से आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की मौत

तबीयत बिगड़ने से आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की मौत

हमीरपुर, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसे कारागार स्टाफ के लोग इलाज हेतु उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

गौरतलब है कि जिला कारागार हमीरपुर मे निरूद्ध बंन्दी राकेश पुत्र बब्बू निवासी कुसमरा थाना कुरारा जनपद हमीरपुर,थाना बिवांर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 270/2011 धारा 302/34 भारतीय दंडसंहिता व मुकदमा अपराध संख्या 288/2011 धारा 25 आर्म्स एक्ट में सजायाबी होकर जिला कारागार हमीरपुर में निरूद्ध होकर आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। उस कैदी की तबियत खराब होने के कारण कारागार चिकित्साधिकारी के परामर्श पर जिला चिकित्सालय हमीरपुर रेफर किया गया था जहां पर विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा आवश्यक जांच व परीक्षण के उपरान्त बन्दी राकेश पुत्र बब्बू को मृत घोषित कर दिया गया। जिसकी सूचना जरिये आरटी सेट थाना कुरारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई।

कुरारा थाना प्रभारी नंदलाल प्रजापति ने बुधवार को बताया कि शव कब्जे में लेकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई तथा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top