Uttar Pradesh

कोर्ट की तीसरी मंजिल से कैदी ने लगाई छलांग, हालत नाजुक

कोर्ट की तीसरी मंजिल से कैदी ने लगाई छलांग

बाराबंकी, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । सेशन कोर्ट परिसर में शुक्रवार को पेशी पर आए एक कैदी ने पुलिस कर्मियों को चकमा देकर न्याय भवन की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। पक्के फर्श पर गिरने से कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इस घटना के बाद कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया।

जैदपुर थाना क्षेत्र के टिकरा मुर्तज़ा निवासी इसरार (55) वर्ष 2011 के एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में जिला जेल में निरुद्ध था। कोर्ट नंबर 39 में उसकी पेशी थी। कचहरी के लॉकअप से कोर्ट ले जाते समय इसरार ने हेड कॉन्स्टेबल सुनील सिंह को चकमा देकर भागने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों द्वारा घेराबंदी करने पर वह न्याय भवन की तीसरी मंजिल पर पहुंचा और वहां से छलांग लगा दी।

घटना के बाद पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल कैदी को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top