कोकराझाड़ (असम), 19 मार्च (Udaipur Kiran) । कोकराझाड़ जिला कारागार से पॉक्सो एक्ट के तहत दोषी ठहराया गया एक कैदी फरार हो गया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि फरार कैदी की पहचान चिरांग जिले के नंबर 1 दौखनागर निवासी हजरत अली के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि जेल कॉलोनी में सफाई अभियान के दौरान सुरक्षा में खामी का फायदा उठाकर हजरत अली भागने में सफल रहा।
उल्लेखनीय है कि हजरत अली पॉक्सो एक्ट के तहत आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। उसके फरार होने को गंभीरता से लिया गया है।
इस घटना के बाद कोकराझाड़ जिला जेल अधीक्षक रबीराम इंटिक को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। सुरक्षा चूक की जांच शुरू कर दी गई है और फरार कैदी को पकड़ने के लिए अभियान जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
