Bihar

बीपीएससी शिक्षिका की पिटाई मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण,17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।जिले के बंजरिया अंचल स्थित उत्क्रमित उच्च विधालय सिसवा ऊर्दू के एक बीपीएससी शिक्षिका के साथ किये गये मारपीट व अभद्र व्यवहार के आरोप में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार को निलंबित किया गया है।

इस मामले में महिला थाना में दर्ज प्राथमिकी के मुख्य आरोपी नियोजित सहायक शिक्षक आसिफ रजा को निलंबित करने को लेकर प्रखंड नियोजन इकाई को पत्र भेजा गया है।इस आशय की जानकारी डीपीओ स्थापना साहेब आलम ने दी है।उन्होने बताया कि डीइओ के मोबाइल पर प्राप्त वीडियो में विद्यालय की शिक्षिका के साथ मारपीट व अभद्रता की पुष्टि हुई है।

इसके साथ ही डीपीओ लेखा सह प्रभारी बंजरिया बीईओ अखिल वैभव ने भी उक्त विद्यालय में पहुंचकर जांच की है।जिसमे घटना को सत्य पाया गया है। इस मामले में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव ने भी घटना को गंभीर बताते हुए उक्त विद्यालय के एचएम व शिक्षक से 24 घंटे के अंदर जवाब तलब किया है। साथ ही कहा है,कि शिक्षिका के साथ हुई घटना का वीडियो मोबाइल पर वायरल है।जिस कारण उक्त विद्यालय में पढने वाले बच्चों पर मानसिक कुप्रभाव पड़ा है। यह घटना काफी गंभीर है।

उल्लेखनीय है,कि बीते मंगलवार को उच्चतर माध्यमिक विधालय सिसवा ऊर्दू में बतौर भूगोल शिक्षक के रूप में पदस्थापित बीपीएससी शिक्षिका सरिता के साथ उसी स्कूल के सहायक शिक्षक आसिफ राजा ने प्रधानाध्यापक की शह पर क्लास रूम में अध्ययनरत बच्चों के सामने मारपीट और अभद्रता की थी। जिसको लेकर पीड़ित शिक्षिका ने महिला थाना के साथ एसपी को भी आवेदन देकर न्याय गुहार लगाई थी। जिसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर घटना की जांच

बंजरिया थाना व महिला थाना पुलिस संयुक्त रूप से कर रही है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top