Uttar Pradesh

महाकुम्भ के कार्यों की गुणवत्ता की जांच थर्ड पार्टी से कराएं : प्रमुख सचिव नगर विकास

प्रमुख सचिव की समीक्षा बैठक

प्रयागराज, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । महाकुम्भ 2025 की दिव्यता एवं भव्यता बढ़ाने के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा शुक्रवार को प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने आयुक्त कार्यालय में किया। उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में कार्यों को पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया। उन्हाेंने कहा कि सभी विभागों का कार्य 31 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण हो जाये। कार्यों के गुणवत्ता की जांच थर्ड पार्टी से नियमित कराने एवं जांच रिपोर्ट के अनुसार कार्य कराने के लिए कहा।

बैठक में सर्वप्रथम मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने अभी तक कराए गए कार्यों की लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति एवं उनमें आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिसके पश्चात कार्यों की विभागवार समीक्षा की गई। सेतु निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए नए एवं पुराने ब्रिज पर लगे जॉइंट्स के कारण आवागमन में लग रहे झटकों को कम करने के दृष्टिगत अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। पीडीए द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति धीमी पाए जाने पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया तथा मैनपावर बढ़ाते हुए शेष कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।

इसी क्रम में उन्होंने नगर निगम द्वारा बनाई जा रही सड़कों पर सीआरआरआई गाइडलाइंस के अनुसार सड़क बनाने में प्लास्टिक का यूज करने का भी सुझाव दिया। कहा कि आजकल सड़क बनाने में वृहद स्तर पर प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है। सड़कों में आवागमन को स्मूथ बनाने के दृष्टिगत उन्होंने टेबल टॉप वाले स्पीड ब्रेकर्स लगाने, सौन्दर्यीकरण के दृष्टिकोण से डिवाइडर्स पर मौसम के अनुकूल पेड़ लगाने तथा हर सड़क पर पानी निकासी हेतु ड्रेनेज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

जल निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों पर प्रमुख सचिव ने कहा कि जहां सीवर लाइन बिछी है, वहां प्रत्येक घरों का कनेक्शन सीवर लाइन से अनिवार्य रूप से जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित करा ली जाये। कुम्भ के दौरान पाइप लीकेज की समस्या के निराकरण हेतु जल निगम के अधिकारियों को पाइप लीकेज के चिन्हांकन हेतु टेक्नोलॉजी का यूज करने के निर्देश दिए तथा कार्ययोजना बनाने को कहा। मंदिरों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के दृष्टिगत उन्होंने सभी मंदिरों पर फसाड लाइटिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही सावन के दृष्टिगत मनकामेश्वर मंदिर में चल रहे कार्यों की वजह से श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो। इस अवसर पर मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, आईजी प्रेम कुमार गौतम, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, एसएसपी कुम्भ मेला सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) /विद्या कान्त

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top