Bihar

गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव ने किया गन्ना विकास योजना की समीक्षा

गन्ना उत्पादक किसानो के साथ बैठक करते प्रधान सचिव

पूर्वी चंपारण,12 मार्च (Udaipur Kiran) ।गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव बी कार्तिकेय धन जी, सहायक निदेशक वेदव्रत कुमार व संयुक्त ईखायुक्त जय प्रकाश नारायण सिंह सहित अन्य पदाधिकारी बुधवार को सुगौली स्थित एचबीएल गन्ना इकाई पहुंचे,जहां सभी अधिकारियो ने बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना, गन्ना यंत्रीकरण योजना की समीक्षा की।साथ ही गन्ना उत्पादक किसानों के साथ बैठक भी किया।

गन्ना यंत्रीकरण योजना के तहत किसानों के बीच गन्ना की खेती में उपयोगी कृषि यंत्रों का वितरण किया गया।समीक्षात्मक बैठक के दौरान अधिकारियो ने उपस्थित किसानों से आगामी वर्ष में योजना में क्या क्या सुधार करने की आवश्यकता है,इस पर सलाह लिया।साथ ही गन्ना विकास के लिए किन किन यंत्रों का समावेश किया जाए इस पर गहन विमर्श किया।

मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के तहतपहली बार ऑनलाईन प्रक्रिया द्वारा विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

मौके पर अधिकारियो ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन में थोड़ी परेशानी उत्पन्न हो रही है, बावजूद सभी कार्य समय पर पूर्ण कर लिया जाएगा। मौके पर एचबीएल सुगौली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमर कुमार, महाप्रबंधक विजय कुमार दीक्षित, उप महा प्रबंधक (गन्ना) शैलेन्द्र कुमार मिश्रा सहित चीनी मिल के अन्य अधिकारी,गन्ना बीज उत्पादक, बीज क्रेता सहित यंत्रीकरण का लाभ लेने वाले सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top