Madhya Pradesh

अशोकनगर: पीएम श्री स्कूल के प्राचार्य पर छात्र-छात्राओं को बेरहमी से मारने का आरोप

अशोकनगर: पीएम श्री स्कूल के प्राचार्य पर छात्र-छात्राओं को बेरहमी से मारने का आरोप

अशोकनगर, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के राजपुर कस्बा अंतर्गत छीपोन गांव में पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल के प्राचार्य पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया है। गुरुवार को वाकिये की जानकारी लगते ही जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौका स्थल पर पहुंचे और पीडि़त छात्र-छात्राओं के बयान दर्ज किए हैं।

जानकारी अनुसार बताया गया कि स्कूल में पदस्थ प्राचार्य कमलाकर पर स्कूल में अध्ययनरत अभिषेक कुशवाह, नीलेश कुशवाह, संजय कुशवाह ने आरोप लगाए हैं कि जब वे परीक्षा देकर बाहर आए तो, प्राचार्य ने कक्ष में बुलाकर उनके साथ डंडे से बेरहमी से मारपीट की। छात्रों ने उनके साथ हुई मारपीट से पैरों में आए निशानों की फोटो भी स्थानीय मीडिया को अवगत कराए हैं, तथा जिसकी शिकायत भी सीएम हैल्पलाईन पर की गई है। वहीं इस संबंध में स्कूल में अध्ययनरत छात्रा अनुष्का का भी कहना है कि उसके साथ भी प्राचार्य ने अप शब्दों का प्रयोग किया।

जानकारी लगने पर जिला शिक्षा अधिकारी नीरज शुक्ला, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बलबीर सिंह बुंदेल मौका स्थल पर पहुंचे। जिला शिक्षा अधिकारी शुक्ला के वायरल वीडियो के अनुसार उनके द्वारा स्कूल में प्राचार्य द्वारा मारपीट का मामला होना बताया गया है। उनके द्वारा पीडि़त छात्रा-छात्रओं के गोपनीय बयान दर्ज करने की बात की गई है। पर आरोपित प्राचार्य पर अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई होने को लेकर अवगत नहीं कराया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top