Bihar

केवि के प्रभारी प्राचार्य को सीबीआई ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

सासाराम स्थित केंद्रीय विद्यालय

डेहरी आन सोन,21 मई (Udaipur Kiran) । रोहतास जिले के सासाराम स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मयंक कुमार श्रीवास्तव को विपत्र भुगतान के एवज में 32 हजार रुपये घूस लेते हुए सीबीआई की विशेष टीम ने बुधवार की शाम रंगे हाथ पकड़ा।

माही इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर प्रिंस कुमार की शिकायत पर सीबीआई के अधिकारी राजीव रंजन की नेतृत्व में आई टीम ने यह कार्रवाई की। देर शाम तक टीम अधिकारी विद्यालय कैंपस में ही डटे रहे। जानकारी के मुताबिक माही इंटरप्राइजेज द्वारा 1.92 लाख रुपये की आपूर्ति की गई सामग्री का विपत्र भुगतान करने के लिए प्रभारी प्राचार्य द्वारा कमीशन की मांग किए जाने की शिकायत प्रोपराइटर द्वारा की गई थी। मामले की जांच उपरांत टीम ने विद्यालय परिसर स्थित उनके आवास पर पहुंची, जहां उन्हें अपने कब्जे में ली।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा

Most Popular

To Top