CRIME

अमरोहा में सुसाइड नोट लिखकर ​प्रधानाध्यक ने विद्यालय में लगाई फांसी

​प्रधानाध्यक के आत्महत्या किए जाने के बाद विद्यालय के बाहर लगी भीड़

— पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर शुरू की जांच

अमरोहा, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गजरौला थाना क्षेत्र स्थित एक आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में बने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी मंगलवार को उस वक्त हुई जब शिक्षक व पढ़ने वाले बच्चे विद्यालय पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को प्रधानाध्यापक का लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है।

जमानाबाद गांव के रहने वाले संजीव कुमार (50) बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत थे। इन दिनों उनकी तैनाती गजरौला स्थित आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानठेर में प्रधान अध्यापक के पद पर थी। मंगलवार को विद्यालय में बने अपने कक्ष में प्रधानाध्यापक संजीव का शव फांसी के फंदे से लटका देख शिक्षकों और बच्चों के होश उड़ गये। सूचना पर गजरौला थाना पुलिस पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस को तलाशी में कमरे से प्रधानाध्यक द्वारा आत्महत्या से पूर्व लिखा सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रधानाध्यापक के आत्महत्या के पीछे दबी जुबान में बीएसए और सहायक अध्यापकों के उत्पीड़न से परेशान होकर इस कदम को उठाने की बात कही जा रही है। उधर, पुलिस प्रधानाध्यापक संजीव कुमार के सुसाइड नोट को लेकर ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी बल्कि कहा कि फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट से जांच कराते हुए आत्महत्या का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। शिक्षक की मौत की जानकारी परिजनों को देते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top