CRIME

8वीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ प्रधानाध्यापक ने की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

8वीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ प्रधाध्यापक द्वारा किए गया छेड़खानी,मुकदमा दर्ज , प्रतीकात्मक फोटो

जौनपुर ,11 मार्च (Udaipur Kiran) । जनपद में एक शर्मनाक घटना सामने आई है।जिसने गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार तार कर दिया है।आरोप है कि उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधाना अध्यापक ने अपने ही विद्यालय की आठवीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर दी। फिलहाल पुलिस ने प्रधान अध्यापक के खिलाफ यौन उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला मछली शहर थाना क्षेत्र के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय से जुड़ा है जहां कक्षा 8 वीं की छात्रा के साथ प्रधानाध्यापक द्वारा अश्लील हरकत, छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए लिखा है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय बटनहित में पढ़ने जाती है। विद्यालय के प्रधानाध्र्यापक रमाकान्त यादव के साथ 8 मार्च को पवारा थाना क्षेत्र के एक खेल प्रतियोगिता में भाग लेने पहुची थी।घर लौटते समय प्रधान अध्यापक रमाकान्त यादव ने बाइक रोककर बैठाया और वापस आते समय रास्ते में अपनी गाड़ी रोककर लड़‌की का हाथ पकड़कर अश्लील हरकते करने लगे।

छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो शादी करने का झांसा देने लगे बोले चलो तुम्हे मछली शहर होटल में नास्ता कराते हैं जिसको छात्रा ने मना कर दिया फिर अध्यापक ने बोला कि किसी को इस विषय मे कुछ बताया तो परिक्षा में फेल कर दूंगा ।

लेकिन छात्रा ने हिम्मत जुटाई और अपने घर आकर अपने माता-पिता को आप बीती बताई । जब इस बात की जानकारी माता-पिता को हुई तो रविवार अवकाश होने के चलते सोमवार को विद्यालय में पहुंच कर अध्यापक से जानकारी लेना चाहा तो गाली गलौज करते हुए अध्यापक रमाकान्त यादव मारपीट करने पर आमादा हो गया। इसकी जानकारी थाने पर दी गयी परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई ।

पीड़िता सोमवार को इसकी शिकायत एसपी से करने मुख्यालय पहुंची तो पुलिस वाले बोले थाने पर जाओ तुम्हारा मुकदमा लिख लिया गया है।फिलहाल पुलिस ने पीड़िता का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है। वही़ इस मामले में मंगलवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के नख़तपुर से एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा ने प्रधानाध्यापक के ऊपर आरोप लगाया है कि 8 मार्च को विद्यालय से सम्बन्धित खेल कूद कार्यक्रम के लिए एक जगह ले गए थे जहां से घर वापस लौटते समय मेरे साथ छेड़खानी किए है । छात्रा की तहरीर पर मामला दर्ज करके विधिक कार्यवाही की जा रही है।मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top