दतिया, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वामी विवेकानंद की जयंती और युवा दिवस के अवसर पर रविवार काे पूरे मध्य प्रदेश में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। वहीं दतिया जिले के बड़ौनी कन्या माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के दौरान एक दुखद घटना सामने आई। यहां कन्या विद्यालय के प्रधानाध्यापक की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई।
दरअसल, बड़ौनी कन्या माध्यमिक विद्यालय में स्वामी विवेकानंद के जन्म जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्कूल में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यह घटना स्कूल प्रांगण में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के दौरान हुई, जब कार्यक्रम के दौरान संतोष तिवारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई, उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे