
स्वदेशी जागरण मंच ने लगाया शिविर, नागरिकों ने किया योग क्रियाओं का अभ्यास
योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाने से बहुत से असाध्य रोगों से हमेशा के लिए
छुटकारा पाना संभव : डॉ. मुकेश कुमार
हिसार, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कपड़ा मार्केट के पास स्थित जिंदल पार्क में चल
रहे निशुल्क योग शिविर में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रिंसिपल, शिक्षाविदों व सामाजिक
कार्यकर्ताओं ने शिरकत करके हौसला बढ़ाया। इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच व पतंजलि योग
समिति ने संयुक्त रूप से सभी अतिथियों को सम्मानित किया।
प्रसिद्ध योग शिक्षक डॉ. मुकेश कुमार ने योग क्रियाएं करवाते हुए विभिन्न आसनों
व प्राणायाम की जानकारी दी। उन्होंने दिनचर्या में योग क्रियाओं की उपयोगिता पर भी
विस्तार से प्रकाश डाला।
डॉ. मुकेश ने कहा कि योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाने से बहुत
से असाध्य रोगों से भी हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है। योग शिविर के दौरान जाट कॉलेज के प्रिंसिपल कपिंद्र सिंह, इंपीरियल कॉलेज के
प्रिंसिपल कुलदीप आर्य, सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र गोयल, गवर्नमेंट स्कूल की प्रिंसिपल
मंजू, शिक्षाविद डॉ. गीतू धवन, प्रो. सुमित्रा सिंह, डॉ. विनीता माथुर, डॉ. वंदना गुप्ता,
हेमलता, प्रेम महता, योग शिक्षिका कविता, डॉ. वंदना बिश्नोई, संतोष सहारण, ब्रांच मैनेजर
ममता व हैड कैशियर ज्योति सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान
संजीव शर्मा, सह-संयोजक मोना जैन व विनय असीजा, कार्यक्रम प्रमुख दिनेश चुघ, सह-कार्यक्रम
प्रमुख सुमन ऐरन, पुनीत खुराना व सोनिया श्योदान, योग प्रकल्प प्रमुख नरेंद्र वशिष्ट,
कार्यक्रम व्यवस्था प्रमुख देवेंद्र अग्रवाल व जगबीर सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता
मौजूद रहे।
स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय प्रचार प्रमुख अनिल गोयल ने बताया कि जिंदल
पार्क में 13 अप्रैल तक निशुल्क योग शिविर जारी रहेगा। शहरवासी शिविर में प्रात: व
सायं 5.30 बजे से सायं 7 बजे तक योग क्रियाएं सीखकर लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने बताया
कि 13 अप्रैल के लिए विशेष तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। इस दिन बैसाखी पूर्व
धूमधाम से मनाया जाएगा और स्वदेशी शीतल शरबत पिलाया जाएगा। इसके साथ ही इस दिन स्वदेशी
जागरण मंच व आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में जिंदल पार्क में ही स्वदेशी चिकित्सा
शिविर आयोजित किया जाएगा। यह स्वदेशी चिकित्सा शिविर प्रात: 7 बजे से प्रात: 10 बजे
तक जारी रहेगा। इस शिविर में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, एक्युप्रेशर, नाड़ी परीक्षण,
योग, ध्यान व प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञों की सेवाएं निशुल्क रहेंगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
