HEADLINES

प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण और स्वास्थ्य विभागों के प्रयासों ने भारत को टीबी उन्मूलन में ‘अग्रणी’ बना दिया है : जेपी नड्डा

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कई मंत्रालयों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए

नई दिल्ली, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को टीबी मुक्त भारत अभियान-100 दिवसीय सघन अभियान के लिए संबंधित मंत्रालयों के साथ संयुक्त रणनीति बैठक की अध्यक्षता की। विज्ञान भवन में आयोजित टीबी मुक्त भारत अभियान की बैठक में संबंधित 21 मंत्रालयों के सचिव औऱ अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि जन भागीदारी की भावना के साथ 100 दिवसीय सघन अभियान टीबी उन्मूलन के लिए एकजुट दृष्टिकोण का उदाहरण है, जिसमें विविध हितधारकों की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त भारत के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सतत भागीदारी, सक्रिय भागीदारी और राष्ट्रव्यापी प्रतिबद्धता आवश्यक है। अभियान के पहले 30 दिनों में 2 करोड़ से अधिक लोगों की जांच की गई। इनमें से 1.48 लाख नए टीबी मामलों की पहचान की गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण और स्वास्थ्य विभागों के प्रयासों ने भारत को टीबी उन्मूलन में ‘अग्रणी’ बना दिया है।

उल्लेखनीय है कि 7 दिसंबर, 2024 को भारत क्षय रोग (टीबी) को समाप्त करने की दिशा में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा हरियाणा के पंचकूला में महत्वाकांक्षी 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान का आधिकारिक रूप से शुभारंभ किया था।

इस बैठक में शामिल होने वाले सदस्यों में श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी, जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम, महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा आयुष मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल शामिल थे। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय सहित भारत सरकार के मंत्रालयों के सचिवों ने भी भाग लिया तथा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय, भारी उद्योग एवं इस्पात, महिला एवं बाल विकास, जनजातीय मामले, आयुष, पंचायती राज, शिक्षा, कोयला, रेलवे, खान, संस्कृति और सार्वजनिक उद्यम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।

बैठक में जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक 2030 के लक्ष्यों से बहुत पहले ही 2025 तक देश से टीबी को खत्म करने का आह्वान किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भारत में टीबी के मामलों में 17.7 प्रतिशत की कमी आई है, जो वैश्विक कमी से लगभग दोगुनी है। उपचार कवरेज 53 प्रतिशत से बढ़कर 85 प्रतिशत हो गया है, जबकि टीबी के कारण होने वाली मृत्यु दर में 21.4 प्रतिशत की कमी आई है, जो 28 लाख से घटकर 22 लाख हो गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top