HEADLINES

प्रधानमंत्री ने स्थापना दिवस पर एनडीआरएफ को दी शुभकामनाएं 

NDRF

नई दिल्ली, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के बहादुर कर्मियों के साहस, समर्पण और निस्वार्थ सेवा की सराहना करते हुए बल के स्थापना दिवस के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, “राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के स्थापना दिवस के इस विशेष अवसर पर हम उन बहादुर कर्मियों के साहस, समर्पण और निस्वार्थ सेवा को सलाम करते हैं जो विपत्ति के समय एक ढाल की तरह काम करते हैं। जीवन बचाने, आपदाओं का जवाब देने और आपात स्थितियों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है। एनडीआरएफ ने आपदा प्रतिक्रिया और प्रबंधन में वैश्विक मानक भी स्थापित किए हैं।”

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) प्राकृतिक या मानवजनित आपदाओं के दौरान बचाव और राहत कार्यों में शामिल बल है। इसकी स्थापना 2006 में हुई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। एनडीआरएफ में 12 बटालियन हैं जो विभिन्न राज्यों में तैनात हैं। ये बटालियनें आपदा के दौरान तेजी से लोगों तक मदद पहुंचाने और बचाव करने के लिए प्रशिक्षित हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top