HEADLINES

प्रधानमंत्री आज इंदौर के ईएसआईसी अस्पताल के नए भवन का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को मप्र की लखपति दीदियों से करेंगे संवाद, उन्हें सम्मानित भी करेंगे

इन्दौर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज धनतेरस के अवसर पर इंदौर को एक और सुपर स्पेशलिटी की सौगात देने जा रहे हैं। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने एक सर्व सुविधायुक्त अत्यधुनिक अस्पताल बनाया है। प्रधानमंत्री मोदी इसका वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे।

इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि सुबह 10 बजे इंदौर के नंदा नगर स्थित आदर्श चिकित्सालय कर्मचारी राज्य बीमा निगम में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रीगण नगरीय विकास एवं आवास और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रह्लाद पटेल एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट उपस्थित रहेंगे।

सांसद लालवानी ने बताया कि 300 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल की लागत 330 करोड़ रुपये आई है। इस अस्पताल की क्षमता को बढ़ाकर 500 बेड तक ले जाया जा रहा है। साथ ही, मेडिकल कॉलेज की मंजूरी भी मिल चुकी है। इंदौर के नवनिर्मित ईएसआईसी अस्पताल से इंदौर, पीथमपुर, धार, देवास सहित प्रदेश के अन्य जिलों के कर्मचारी राज्य बीमा योजना अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों सहित अन्य कर्मचारियों और उनके परिजनों को अत्यधुनिक स्वास्थ्य संसाधनों के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। इंदौर में ईएसआईसी के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज खुलने से कर्मचारियों को सुविधा होगी और उनका सुलभ इलाज हो सकेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top