HEADLINES

प्रधानमंत्री मंगलवार को युग्म कॉन्क्लेव में भाग लेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को सुबह 11 बजे नई दिल्ली के भारत मंडपम में युग्म कॉन्क्लेव में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को कहा कि युगम (संस्कृत में जिसका अर्थ है संगम) अपनी तरह का पहला रणनीतिक सम्मेलन है जिसमें सरकार, शिक्षा जगत, उद्योग और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के नेता शामिल होते हैं। यह वाधवानी फाउंडेशन और सरकारी संस्थानों के संयुक्त निवेश के साथ लगभग 1,400 करोड़ रुपये की सहयोगी परियोजना द्वारा संचालित भारत की नवाचार यात्रा में योगदान देगा।

सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर और नवाचार-प्रेरित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी। इनमें आईआईटी कानपुर में सुपरहब (एआई और इंटेलिजेंट सिस्टम) और आईआईटी बंबई में बायोसाइंस, बायोटेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सुपरहब शामिल हैं। इसके अलावा, वाधवानी नवाचार नेटवर्क (डब्ल्यूआईएन) केंद्रों की स्थापना की जाएगी, जो शीर्ष अनुसंधान संस्थानों में अनुसंधान वाणिज्यीकरण को बढ़ावा देंगे।

सम्मेलन में उच्च स्तरीय गोलमेज सम्मेलन और पैनल चर्चाएं भी शामिल होंगी, जिनमें सरकारी अधिकारी, उद्योग जगत के शीर्ष नेता और अकादमिक क्षेत्र के लोग शामिल होंगे। शोध को तेजी से प्रभावी बनाने के लिए कार्रवाई-उन्मुख वार्ता; पूरे भारत में अत्याधुनिक नवाचारों को प्रदर्शित करने वाला डीप टेक स्टार्टअप शोकेस; तथा सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में विशेष नेटवर्किंग के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

कॉन्क्लेव का उद्देश्य भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र में बड़े पैमाने पर निजी निवेश को उत्प्रेरित करना; अग्रणी तकनीक में अनुसंधान से व्यावसायीकरण पाइपलाइनों में तेजी लाना; शिक्षा-उद्योग-सरकार साझेदारी को मजबूत करना; एएनआरएफ और एआईसीटीई नवाचार जैसी राष्ट्रीय पहलों को आगे बढ़ाना; संस्थानों में नवाचार की पहुंच का लोकतंत्रीकरण करना; और विकसित भारत@2047 की दिशा में राष्ट्रीय नवाचार संरेखण को बढ़ावा देना है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top