HEADLINES

प्रधानमंत्री कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस के क्रिसमस समारोह में करेंग प्रतिभाग 

PM Modi winter session parliament

नई दिल्ली, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार काे नई दिल्ली स्थित सीबीसीआई सेंटर परिसर में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) के क्रिसमस समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम शाम 6:30 बजे से हाेगा।

प्रधानमंत्री माेदी कार्डिनल्स, बिशप्स और चर्च के प्रमुख नेताओं सहित ईसाई समुदाय के प्रमुख नेताओं से बातचीत करेंगे। यह पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होगा।

कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) की स्थापना 1944 में हुई थी। यह निकाय पूरे भारत में सभी कैथोलिकों के साथ मिलकर काम करता है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top