HEADLINES

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2024 के ग्रैंड फिनाले को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

PM Modi winter session parliament

नई दिल्ली, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 दिसंबर की शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2024 के ग्रैंड फिनाले में युवा इनोवेटर्स के साथ बातचीत करेंगे। ग्रैंड फिनाले में 1300 से अधिक छात्र टीमें भाग लेंगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच) का 7वां संस्करण 11 दिसंबर 2024 को देशभर में 51 नोडल केंद्रों पर शुरू होगा। सॉफ्टवेयर संस्करण 36 घंटे तक नॉनस्टॉप चलेगा, जबकि हार्डवेयर संस्करण 11 से 15 दिसंबर तक जारी रहेगा।

पिछले संस्करणों की तरह छात्र टीमें या तो मंत्रालयों या विभागों या उद्योगों द्वारा दिए गए समस्या विवरणों पर काम करेंगी या राष्ट्रीय महत्व के क्षेत्रों से जुड़े 17 विषयों में से किसी श्रेणी में नवाचार प्रस्तुत करेंगी। ये क्षेत्र हैं- स्वास्थ्य सेवा, आपूर्ति श्रृंखला और लॉजिस्टिक्स, स्मार्ट टेक्नोलॉजीज, विरासत और संस्कृति, स्थिरता, शिक्षा और कौशल विकास, जल, कृषि और भोजन, उभरती प्रौद्योगिकियां और आपदा प्रबंधन।

इस वर्ष 54 मंत्रालयों, विभागों, राज्य सरकारों, सार्वजनिक उपक्रमों और उद्योगों द्वारा 250 से अधिक समस्या विवरण प्रस्तुत किए गए हैं। संस्थान स्तर पर आंतरिक हैकथॉन में 150 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो एसआईएच 2023 में 900 से बढ़कर एसआईएच 2024 में लगभग 2,247 हो गई है, जिससे यह अब तक का सबसे बड़ा संस्करण बन गया है।

संस्थान स्तर पर एसआईएच 2024 में 86 हजार से अधिक टीमों ने भाग लिया है और राष्ट्रीय स्तर के दौर के लिए इन संस्थानों द्वारा लगभग 49 हजार छात्र टीमों (प्रत्येक में 6 छात्र और 2 सलाहकार शामिल हैं) की सिफारिश की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top