Jammu & Kashmir

प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में अंबेडकर के सपने को साकार किया: चुघ

प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में अंबेडकर के सपने को साकार किया: चुघ

जम्मू, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर के पार्टी प्रभारी तरुण चुघ ने शनिवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को समाप्त करके आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए एक नए युग की शुरुआत की है। चुघ के साथ जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव एवं पूर्व मंत्री डॉ. देविंदर कुमार मन्याल, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव संजय निर्मल, अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नीलम लंगेह ने भी जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा के नेताओं की बैठक को संबोधित किया।

370 पर मुफ्ती, अब्दुल्ला और गांधी परिवार पर तीखा हमला करते हुए चुघ ने कहा कि यह जम्मू-कश्मीर के लोगों को संवैधानिक प्रावधानों के लाभों से वंचित रखने के लिए इन सभी की आपराधिक साजिश थी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को एक नई उम्मीद और दृष्टि दी है और यहां विकास का एक नया युग शुरू हुआ है। चुघ ने कहा कि मोदी युग में जम्मू-कश्मीर के लोगों की मदद करने के लिए सीमा पार की सभी नकारात्मक ताकतों को निर्णायक रूप से हराया जाएगा। इस अवसर पर अन्य भाजपा नेताओं ने भी अपने विचार रखे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

Most Popular

To Top