HEADLINES

प्रधानमंत्री ने आदिवासी नेता कार्तिक उरांव को उनकी जन्म शताब्दी पर श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आदिवासी नेता कार्तिक उरांव (फाइल)

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आदिवासी नेता कार्तिक उरांव को उनकी जन्म शताब्दी पर श्रद्धांजलि दी।

मोदी ने उरांव को महान नेता बताया जिन्होंने अपना पूरा जीवन आदिवासी समुदाय के अधिकारों और स्वाभिमान के लिए समर्पित कर दिया और आदिवासी संस्कृति और पहचान की रक्षा के लिए आदिवासी समाज के मुखर प्रवक्ता रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आदिवासी समुदाय के अधिकार और आत्मसम्मान के लिए जीवनपर्यंत समर्पित रहे देश के महान नेता कार्तिक उरांव को उनकी जन्म-शताब्दी पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। वे जनजातीय समाज के एक मुखर प्रवक्ता थे, जो आदिवासी संस्कृति और अस्मिता की रक्षा के लिए निरंतर संघर्षरत रहे। वंचितों के कल्याण के लिए उनका अतुलनीय योगदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।”

उल्लेखनीय है कि कार्तिक उरांव का जन्म 29 अक्टूबर 1924 को तत्कालीन बिहार के गुमला जिले के करौंदा लिटाटोली गांव में हुआ था। कांग्रेस नेता कार्तिक उरांव तीन बार लोकसभा और एक बार विधानसभा के सदस्य रहे। 8 दिसंबर 1981 को उनका निधन हो गया।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top