HEADLINES

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस माैके पर प्रधानमंत्री ने उन सभी की सेवाओं को पहचानने के महत्व पर जोर दिया, जिन्होंने उत्साहपूर्वक खेल में योगदान दिया है और वैश्विक मंच पर गर्व से भारत का प्रतिनिधित्व किया है। प्रधानमंत्री ने एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए सभी स्तरों पर खेलों का समर्थन करने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई, जहां हर युवा भारतीय खेलने और चमकने की इच्छा रखता है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुभकामनाएं। आज हम मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। यह उन सभी लोगों के लिए एक सराहनीय क्षण है जो खेल के प्रति जुनूनी हैं और भारत के लिए खेल चुके हैं। हमारी सरकार खेलों को समर्थन देने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि अधिक से अधिक युवा खेल सकें और चमक सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह

Most Popular

To Top