Assam

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को आएंगे असम के दौरे पर

– असम में 65 लाख भाजपा कार्यकर्ता करेंगे भव्य स्वागत

गुवाहाटी, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) असम प्रदेश ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी असम दौरे का भव्य स्वागत करने की तैयारी की है। असम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने प्रधानमंत्री के आगामी दौरे का औपचारिक रूप से स्वागत किया है। आज जारी एक बयान में भाजपा असम प्रदेश प्रवक्ता सुभाष दत्ता ने बताया कि 24 फरवरी को गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में झूमईर बिनंदिनी नामक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए 8,000 कलाकार मदाल की ताल पर झूमुर नृत्य प्रस्तुत करेंगे। चाय जनजाति के युवा इस आयोजन के लिए दिन-रात अभ्यास कर रहे हैं, जिससे उनकी कला को वैश्विक मंच पर पहचान मिल सके। इस पहल का उद्देश्य असम के चाय जनजाति समुदाय की सांस्कृतिक समृद्धि को प्रदर्शित करना और उनकी कलात्मक धरोहर को विश्व मंच पर स्थापित करना है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति से न केवल कलाकारों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि असम के लोगों का उत्साह भी दोगुना हो जाएगा। प्रधानमंत्री 24 फरवरी की दोपहर बाद असम पहुंचेंगे और इस भव्य समारोह में भाग लेंगे। इस सांस्कृतिक आयोजन के माध्यम से देश और दुनिया असम के चाय जनजाति समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और धरोहर को देखेगी। इस ऐतिहासिक पल का असम पूरे उत्साह से इंतजार कर रहा है।

बयान में यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति से पार्टी कार्यकर्ताओं को भी नई ऊर्जा मिलेगी।

‘एडवांटेज असम 2.0’ – औद्योगिक विकास में बड़ा कदम

साथ ही, राज्य में औद्योगिक गतिविधियों को तेज करने, निवेश को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसरों को सृजित करने के उद्देश्य से असम सरकार एडवांटेज असम 2.0 नामक विशाल निवेश सम्मेलन की तैयारी कर रही है। इस भव्य आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। अनुमानित तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ यह सम्मेलन असम के औद्योगिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव लाने वाला साबित होगा।

निवेशकों और उद्योगों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कई विदेशी दौरों के दौरान रोडशो किए हैं। हाल ही में, मुख्यमंत्री दो दिवसीय सिंगापुर दौरे पर थे, जहां उन्होंने कई राजनीतिक नेताओं और 100 से अधिक उद्योगपतियों से मुलाकात की। उन्होंने सेमीकंडक्टर, डीप टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन जैसे क्षेत्रों में असम की संभावनाओं को उजागर किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 फरवरी को एडवांटेज असम 2.0 का उद्घाटन करेंगे, जिससे असम में औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी। इस पहल का उद्देश्य असम में रोजगार संकट का समाधान करना और इसे दक्षिण-पूर्व एशिया का निवेश केंद्र बनाना है। इस सम्मेलन से राज्य में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होने और असम को वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में स्थापित करने की उम्मीद जताई गई है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top