Jammu & Kashmir

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को जम्मू आएंगे, जम्मू प्रांत में विभिन्न रैलियों का करेंगे नेतृत्व

PM Modi to visit Jammu on Sept 14; will champion BJP’s cause ahead of JK polls

जम्मू, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को जम्मू आएंगे और जम्मू प्रांत में विभिन्न रैलियों का नेतृत्व करेंगे। प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 40 नेताओं में से एक स्टार प्रचारक हैं जो दस साल के अंतराल के बाद क्षेत्र में होने वाले तीन चरणों के चुनावों से पहले पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को जम्मू का दौरा करेंगे। वे 2024 के विधानसभा चुनावों से पहले जम्मू में मेगा रैलियां करेंगे।

तीन चरणों में चुनाव 18 सितंबर से शुरू होंगे और 1 अक्टूबर को समाप्त होंगे जबकि वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू के पलोड़ा में एक रैली को संबोधित किया था जबकि रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रामबन में अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए रैली को संबोधित किया और जम्मू-कश्मीर की जनता से भाजपा को जीताकर यहां के विकास की गति को और बढ़ाने की अपील की।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top