मुंबई, 01 मई (Udaipur Kiran) । मुंबई में चल रहे वैश्विक दृश्य-श्रव्य मनोरंजन सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न देशों के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बातचीत की और उन्हें भारतवर्ष में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित जिओ वर्ल्ड सेंटर के लोटस बॉलरूम में अंतरराष्ट्रीय उद्योगपतियों के साथ चर्चा कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की जीडीपी में रचनात्मक अर्थव्यवस्था (क्रिएटिव इकॉनॉमी) का बड़ा योगदान होगा। सामग्री, रचनात्मकता और संस्कृति पर आधारित ऑरेंज इकॉनॉमी अगले 10 वर्षों में दोगुनी होने वाली है। इस इकॉनॉमी को तेज़ गति देने के लिए उद्यमियों को ठोस योगदान देना चाहिए, ऐसा प्रधानमंत्री ने आह्वान किया। सभी उपस्थित उद्यमियों ने यह विश्वास जताया कि भारत द्वारा रचनात्मक क्षेत्र के विकास के लिए उठाया गया कदम अत्यंत सकारात्मक है, और उन्होंने इस दिशा में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल. मुरुगन, केंद्रीय सचिव संजय जाजू, तथा अनेक देश और उद्योगों के प्रमुख जैसे एडम ग्रैनिटी, एडम मोसेरी, आदर पूनावाला, अजय बिजली, अक्षत राठी, अक्षय विधानी, भूषण कुमार, चांघाम किम, चार्ली जेफरी, डायन स्मिथ गंडर, एकता कपूर, प्रिंस फैजल बिन बंदर बिन सुलतान अल सऊद, सुबासकरण अलीराजाह, शूजी उत्सुमी, शरद देवराजन, शंतनू नारायण, संकेत शाह, संजीव गोयंका, राल्फ सिमोन, राजन नवानी, पिरोजशा गोदरेज, नितीश मिटरसेन, अलेक्ज़ेंडर झरोव, क्रिस रिप्ले, दिनेश विजन, लिज़वेटा ब्रॉडस्काया, हर्ष जैन, फरहान अख्तर, हार्वे मासोन, हिरोकी टोटोकी, जोंग बम पार्क, लुईस बॉसवेल, महेश सामत, मार्क रीड, नमीत मल्होत्रा, नील मोहन आदि उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
