Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वच्छता के प्रति अलख जगाई : स्वतंत्रदेव सिंह

स्वच्छता की शपथ

-पीएम मोदी के आगमन को लेकर शुरू हुआ स्वच्छता अभियान

प्रयागराज, 10 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर महानगर सहित जिला पंचायत तथा ब्लॉक स्तर पर विशेष स्वच्छता अभियान का प्रारम्भ मंगलवार को किया गया। कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है, जहां स्वच्छता है वहां ईश्वर का वास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वच्छता के प्रति एक अलख जगाई।

कैबिनेट मंत्री एवं महापौर तथा महानगर अध्यक्ष ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। स्वच्छता का संदेश लिखे तख्तियों को लेकर एवं स्वच्छ कुम्भ लिखी टी शर्ट पहनकर खड़े स्वच्छता प्रहरियों ने लोगों को पर्यावरण एवं शहर को स्वच्छ बनाने की प्रेरणा दी। वहीं नगर निगम की ओर से डॉग कैचर वाहन भी रवाना किया गया।

विशेष सफाई अभियान में नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग, पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, महापौर गणेश केसरवानी, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र तथा नगर निगम के पार्षदों के साथ मनकामेश्वर मंदिर घाट, बैरहना क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया। सफाई अभियान के बाद कैबिनेट मंत्री ने लोगों को शहर एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई। कहा कि स्वच्छता की कसौटी पर खरा उतारना प्रयागराज वासियों के साथ हम सबकी जिम्मेदारी है। दिव्य भव्य कुम्भ के साथ स्वच्छ कुम्भ के सूत्र को भी अपनाना है।

महानगर के सभी 15 मंडलों में चला सफाई अभियानभाजपा मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत महानगर के सभी 15 मंडलों में तथा समस्त 1216 बूथों पर सफाई अभियान चलाया गया। पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान प्रमुख चौराहों, मार्गों, महापुरुषों की प्रतिमाओं के आस पास तथा प्रतिमाओं की साफ सफाई की गई।

इस अवसर पर नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग, विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, पार्षद किरन जायसवाल, सोनू पाठक, सुनीता चोपड़ा, गिरिजेश मिश्रा, विजय पटेल, राजेश केसरवानी, विवेक मिश्रा, प्रशांत शुक्ला, राकेश भारती, दीप द्विवेदी, मनोज कुशवाहा, संजय सिंह, बृज मोहन पटेल, आनंद दुबे, अंबुज त्रिपाठी, प्रमोद मोदी, राजू पाठक, राजन शुक्ला आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top