HEADLINES

जी. किशन रेड्डी के आवास पर संक्रांति समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी किशन रेड्डी के आवास पर पोंगल समारोह में शामिल हुए
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट देते हुए जी किशन रेड्डी

नई दिल्ली, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल के अपने सहयोगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी के आवास पर संक्रांति समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर

तेलुगु फिल्म स्टार चिरंजीवी, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और कई केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना की संस्कृति और नृत्य को भी देखा। जी किशन रेड्डी के आवास के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के नारायणा विहार में आयोजित लोहड़ी समारोह में भी शामिल हुए।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी जी. किशन रेड्डी के निवास पर संक्रांति और पोंगल समारोह में शामिल हुआ। एक बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा।

उन्होंने कहा कि

पूरे भारत में लोग संक्रांति और पोंगल को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। यह कृतज्ञता, प्रचुरता और नवीनीकरण का उत्सव है, जो हमारी संस्कृति की कृषि परंपराओं में गहराई से निहित है।

संक्रांति और पोंगल की मेरी शुभकामनाएं। सभी को खुशहाली, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्ध फसल के मौसम की शुभकामनाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top