जयपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज सोमवार को चौरासी और सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान चौरासी में करीबन 700 से अधिक आदिवासी भाईयों ने और सलूंबर में बडी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाजपा परिवार की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देश-प्रदेश के हर क्षेत्र का विकास करने के लिए संकल्पित है और सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है। सर्वांगिण से तात्पर्य हर वर्ग, हर समुदाय और हर क्षेत्र का विकास करना है और यह मोदी जी की प्राथमिकता में है। वागड क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन इसके लिए इस क्षेत्र की जरूरतों को राज्य और केंद्र तक पहुंचाने के लिए भाजपा का प्रत्याशी विधानसभा में होना जरूरी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी है जिसके नेताओं ने जनता के खून-पसीने की कमाई से अपने घर भर लिए, भ्रष्टाचार और घोटालों को बढावा दिया। वहीं दूसरी ओर भाजपा की सरकार है जिसने मैदानी इलाकों के साथ पहाड़ी इलाकों में भी विकास किया। पीएम मोदी ने हर घर शौचालय योजना, आवास योजना में हर क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचाया। अब मुख्यमंत्री वागड क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजन करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस क्षेत्र का औद्योगिक विकास होगा तो यहां के आदिवासी भाई-बहनों को रोजगार के लिए बाहर दूसरे राज्यों में जाना नहीं पडे़गा। इतना ही नहीं, भाजपा ने उन्नत ग्राम के तहत क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए प्रयास कर रही है। भाजपा ने स्कॉलरशीप दी, इससे आदिवासी भाइ-बहनों को शिक्षा में लाभ मिला। अब आगे भी यहां के लोगों भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए यहां से अनुकुल पार्टी का प्रत्याशी विधानसभा पहुंचेगा। पीएम और सीएम को मजबूती प्रदान करने के लिए उपचुनावों में भाजपा प्रत्याशी को जीताकर भेजना होगा। सलूंबर से स्व. अमृतलाल मीणा को सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित करने के लिए उनकी पत्नी शांता देवी मीणा को विजयी श्री दिलानी होगी। कांग्रेस और बाप पार्टी हमारी संस्कृति, विरासत और इतिहास को दूषित करने के साथ समाज को तोड़ने का काम कर रही है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने वागड़ क्षेत्र के विकास के लिए बजट में घोषणाएं की, जबकि यहां के जनप्रतिनिधियों ने कभी भी क्षेत्र के विकास के लिए कोई चर्चा नहीं की। इसके बावजूद भाजपा सरकार ने 125 करोड़ की लागत से सोम, कमला और अंबा बांध पर फीडर बनाकर जल लाने का काम शुरू किया। इसका लाभ चौरासी के लोगों को भी मिलेगा। भाजपा सरकार ने 11 माह में बागड क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है। हमारी सरकार ने पानी, बिजली और रोजगार की दिशा में बेहतर कार्य किया। सरकार ने 90 हजार भर्तियों को कैबिनेट में स्वीकृतियां दी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के गरीब और किसान के दर्द को कभी समझा ही नहीं, इनकी नियत में खोट थी। कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार की, झूठ और लूट की राजनीति की है। इन्होंने कभी गरीब को रोजगार देने की मंशा ही नहीं रखी, क्योंकि ये इनकी पूर्ववर्ती सरकार चाहती तो 90 हजार पदों पर तीन से चार साल पहले ही प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिया जा सकता था। इन पदों पर भर्ती पहली ही निकाली जा सकती थी। भाजपा सरकार आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए, इनकी शिक्षा, कौशल के लिए कार्य कर रही है। इतना ही नहीं, 15 नवंबर को आदिवासी गौरव दिवस मनाया जाएगा। सरकार आदिवासी जनजाति नायकों के स्मारक बनाने का भी काम कर रही है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यहां से कुछ लोग केवल वोटों की राजनीति करते है लेकिन कभी भी यहां स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन करने के लिए चर्चा नहीं करेंगे। यहां के आदिवासी लोगों को शिक्षा तक की व्यवस्था नहीं कर रहे, जबकि उनके बच्चें बाहर शिक्षा प्राप्त कर रहे है। ये लोग जानते है कि अगर आदिवासी शिक्षित हो जाएंगे तो उनकी राजनीति बंद हो जाएगी। इनका प्रयास है कि आदिवासी भाई भटकते रहे और इनकी राजनीति चलती रहे। कांग्रेस और अन्य पार्टी के लोगों ने हमेशा आदिवासियों के साथ कुठाराघात किया है। जबकि आदिवासी भाइयों ने मानगढ धाम में अपने प्राणों को न्यौछावर किया। आदिवासियों ने सदैव सनातन का झंडा ऊंचा रखने का कार्य किया। जब आदिवासी राष्ट्रपति चुनने का अवसर आया तो यहां के नेताओं ने अपने हितों को साधने के लिए दूसरों का साथ दिया। आज जो हमारी संस्कृति को नहीं मानता, उसका अस्तित्व ही समाप्त हो जाता है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की नीति पर कार्य करती है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पूर्व विधायक स्व. अमृतलाल मीणा ने सलूंबर के विकास के लिए कई योजनाओं को सरकार के सामने रखा था, उसके चलते भाजपा सरकार ने यहां पानी के लिए 7 हजार करोड़ का बजट प्रावधान किया। उनकी जनकल्याण की भावनाओं के चलते इस क्षेत्रका विकास संभव होगा और उनके अधूरे कार्यों को शांता देवी मीणा पूरा करेगी। हमारी सरकार जनता को हर साल के कार्यों का हिसाब देगी। उदयपुर में पर्यटन के लिए धार्मिक सर्किट तैयार किया जाएगा। आदिवासी समाज का कल्याण भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे में 13 नवंबर को उपचुनावों वाले क्षेत्रों में सबको पहले मतदान फिर जलपान करना है।
—————
(Udaipur Kiran)