—श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और अक्षयवट हनुमान मंदिर में किया दर्शन पूजन
वाराणसी,07 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी शनिवार शाम दशाश्वमेधघाट पर आयोजित विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए। शहर में आए पंकज मोदी ने घाट पर गंगा सेवा निधि के अर्चकों की देखरेख में पूरे विधि-विधान से मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन भी किया। इसके बाद भगवती मां गंगा की आरती देख मंत्र मुग्ध नजर आए।
इससे पूर्व पंकज मोदी अपनी माता हीराबेन के पिंडदान के बाद मां गंगा की आरती में शामिल हुए थे। उन्होंने मां गंगा की आरती में तस्वीरें भी ली। वह लगभग एक घंटे तक घाट पर मौजूद रहे। गंगा सेवा निधि के विजिटर बुक में उन्होंने संस्था की ओर से मां गंगा की आरती,दर्शन की व्यवस्थाओं को सराहा। निधि के कार्यालय में अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ने अंगवस्त्र, रूद्राक्ष की माला व प्रसाद देकर पंकज मोदी का स्वागत किया। इसके पहले उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और अक्षयवट हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन किया। पंकज मोदी बिना किसी प्रोटोकॉल के श्री काशी विश्वनाथ दरबार में पहुंचे और विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया। उन्होंने धाम में विराजमान अक्षयवट हनुमान का दर्शन-पूजन किया। महंत नील कुमार मिश्रा व कमल मिश्रा ने अंगवस्त्रम और प्रसाद आशीर्वाद स्वरूप भेंट किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी