HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी का उत्तरकाशी दौरा स्थगित, मौसम बना बाधक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

देहरादून, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तरकाशी का दौरा खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री का गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास मुखवा और हर्षिल का दौरा 27 फरवरी को प्रस्तावित था। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारी कर रही थी लेकिन मौसम विभाग द्वारा जारी बर्फबारी और बारिश के अलर्ट को देखते हुए यह दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब प्रधानमंत्री मार्च माह में दौरा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने के चलते फिलहाल दौरा स्थगित किया गया है। मुख्यमंत्री ने बीते दिन मुखवा-हर्षिल का भ्रमण कर यात्रा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए थे।

——————-

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top