WORLD

प्रधानमंत्री मोदी का रियो डी जेनेरियो में खाद्य सुरक्षा पर बड़ा वादा

फोटो आईएमएफ की उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ के एक्स हैंडल से। गीता ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ ली गई सेल्फी साझा की है।

-आईएमएफ की उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ मिलकर हुईं खुश, कहा-दुनिया के देश भारत की पहल से सीख लें

रियो डी जेनेरियो, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो में दुनिया भर के प्रमुख राष्ट्राध्यक्षों से भेंट के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की (प्रथम) उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी यहां जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

51 वर्षीय भारतवंशी गीता गोपीनाथ ने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात पर खुशी का इजहार करते हुए सेल्फी पोस्ट की। गीता ने लिखा, ”रियो में जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना बहुत अच्छा लगा। उन्होंने भूख और गरीबी कम करने में भारत की कई सफलताओं से अवगत कराया। विश्व को भारत की इस रचनात्मक पहल से सीख लेनी चाहिए।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गीता गोपीनाथ की एक्स पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, ”भारत खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने और गरीबी उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपनी सफलताओं को आगे बढ़ाएंगे और सभी के लिए उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए अपनी सामूहिक शक्ति और संसाधनों का उपयोग करेंगे।”

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top