HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय अभिधम्म दिवस समारोह में भाग लेंगे

अंतर्राष्ट्रीय अभिधम्म दिवस कार्यक्रम का सूचना पत्रक

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को विज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय अभिधम्म दिवस और पाली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने के कैबिनेट के फैसले का जश्न मनाने के लिए एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को स्वयं एक्स पर पोस्ट कर कहा, “हमारी समृद्ध संस्कृति का जश्न मनाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम। कल 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे, मैं अंतरराष्ट्रीय अभिधम्म दिवस और पाली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने के कैबिनेट के फैसले का जश्न मनाने के लिए एक कार्यक्रम में भाग लूंगा।”

इस कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी) द्वारा किया जा रहा है। इस समारोह में 14 देशों के राजदूत, भिक्षु, विद्वान और युवा विशेषज्ञों सहित लगभग 1,000 प्रतिभागी भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन में अभिधम्म दिवस की स्थायी प्रासंगिकता और बुद्ध धम्म के संरक्षण में पाली की भूमिका पर अपने विचार साझा करेंगे। उनके संबोधन में भारत की समृद्ध बौद्ध विरासत को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल और इस प्राचीन ज्ञान के संरक्षण को सुनिश्चित करने के प्रयासों पर प्रकाश डाला जाएगा।

इस कार्यक्रम के दौरान दो प्रदर्शनी आयोजित की जाएंगी, एक प्रदर्शनी अशोक की ब्राह्मी लिपि से दक्षिण-पूर्व एशिया में पाली के विकास पर होगी, जिसमें धम्मपद और धम्मचक्कपवत्तन सुत्त जैसे महत्वपूर्ण बौद्ध ग्रंथों को प्रदर्शित किया जाएगा, और दूसरी प्रदर्शनी बुद्ध के जीवन और शिक्षाओं पर केंद्रित होगी।

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 3 अक्टूबर को मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया और बंगाली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने को मंजूरी दी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top