
नई दिल्ली, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को नई दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में एनएक्सटी कॉन्क्लेव में भाग लेंगे। सम्मेलन में वैश्विक नेता, नीति निर्माता और विविध उद्योगों के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट किया, “कल सुबह 10:30 बजे मैं दिल्ली के भारत मंडपम में एनएक्सटी कॉन्क्लेव में भाग लूंगा। कार्यक्रम के दौरान, न्यूज़एक्स वर्ल्ड चैनल भी लॉन्च किया जाएगा। मैं इस कॉन्क्लेव के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को एक साथ लाने के लिए आईटीपी नेटवर्क और फाउंडेशन की सराहना करता हूं, जिसमें निश्चित रूप से उपयोगी विचार-विमर्श होंगे।”
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
