HEADLINES

विकसित भारत का लक्ष्य साकार नहीं होने तक चैन से नहीं बैठूंगा : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल)

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सरकार के मुखिया के रूप में 23 साल पूरे होने पर बधाई देने वालों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह विकसित भारत का लक्ष्य हासिल होने तक चैन से नहीं बैठेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर सिलसिलेवार पोस्ट कर कहा कि सरकार के मुखिया के रूप में 23 साल पूरे होने पर मुझे आशीर्वाद और शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों का हार्दिक आभार। 7 अक्टूबर 2001 को मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा करने की जिम्मेदारी संभाली थी। यह मेरी पार्टी, भाजपा की महानता थी कि उसने मुझ जैसे विनम्र कार्यकर्ता को राज्य प्रशासन का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी।

उन्होंने कहा कि भारत के विकास की प्रगति ने यह सुनिश्चित किया है कि हमारे देश को वैश्विक स्तर पर अत्यधिक आशावाद के साथ देखा जा रहा है। दुनिया हमारे साथ जुड़ने, हमारे लोगों में निवेश करने और हमारी सफलता का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक है। साथ ही, भारत वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रहा है, चाहे वह जलवायु परिवर्तन हो, स्वास्थ्य सेवा में सुधार हो, सतत विकास लक्ष्य हासिल करना हो या और भी बहुत कुछ।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बहुत कुछ हासिल किया गया है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। इन 23 वर्षों में मिली सीखों ने हमें अग्रणी पहल करने में सक्षम बनाया है, जिसने राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर प्रभाव डाला है। मैं अपने साथी भारतीयों को आश्वस्त करता हूं कि मैं लोगों की सेवा में और भी अधिक जोश के साथ अथक परिश्रम करता रहूंगा। जब तक हमारा सामूहिक लक्ष्य विकसित भारत साकार नहीं हो जाता, मैं चैन से नहीं बैठूंगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top