HEADLINES

कटरा-सांगलदान खंड पर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन, प्रधानमंत्री मोदी 19 अप्रैल को करेंगे उद्घाटन

कटरा-सांगलदान खंड पर सफलतापूर्वक किया गया एक विशेष वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को करेंगे उद्घाटन

जम्मू, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेलवे लाइन के कटरा-सांगलदान खंड पर मंगलवार को विशेष वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया गया। कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले 272 किलोमीटर लम्बे इस रेलवे खंड का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 अप्रैल को करेंगे।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रायल रन चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के उद्घाटन की अंतिम तैयारियों का हिस्सा है, जो रेलवे परियोजना के कटरा-सांगलदान खंड में आता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कटरा होते हुए श्रीनगर तक जाने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के इस पुल से होकर जाने वाली ट्रेन में यात्रा करने की उम्मीद है। इसके बाद कटरा और बारामुला के बीच ट्रेन सेवाओं का संचालन शुरू होने पर कश्मीर देश के बाकी हिस्सों से जुड़ जाएगा। उन्होंने बताया कि कटरा-सांगलदान सेक्शन के महत्वपूर्ण स्थानों के साथ ही कश्मीर तक पूरे ट्रैक पर बहु स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने पूरी तैयारी कर ली है और अब यह सेक्शन उद्घाटन और हरी झंडी दिखाने के समारोह के लिए तैयार है। यह पूरा इलाका कश्मीर के धार्मिक, पर्यटन और कनेक्टिविटी के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है। उद्घाटन के दिन दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी, एक श्रीनगर से कटरा और दूसरी कटरा से श्रीनगर तक। रेलवे ने पिछले तीन महीनों में कटरा-कश्मीर ट्रैक के विभिन्न खंडों पर आठ परीक्षण किए हैं, जिनमें भारत का पहला केबल-स्टेड रेल पुल, अंजी खाद पुल और कौरी में चिनाब पर प्रतिष्ठित आर्च ब्रिज शामिल हैं।—————————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top