HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी आज गुवाहाटी में झुमुर नृत्य समारोह में होंगे शामिल

गुवाहाटीः सरुसजाई स्टेडिम में आयोजित होने वाले झुमुर नृत्य की फाइनल रिहर्सल का दृश्य।

गुवाहाटी, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम असम के दो दिवसीय दौरे पर राजधानी गुवाहाटी पहुंचेंगे। यहां पहुंचने के कुछ देरबाद वो सरुसजाई स्टेडियम में विश्व रिकार्ड बनाने के लिए आयोजित होने वाले झुमुर नृत्य के ‘झुमइर बिन्नंदीय’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बिहू नृत्य का विश्व रिकार्ड बनने के बाद यह दूसरा आयोजन राज्य सरकार आयोजित कर रही है। प्रधानमंत्री इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झुमुर नृत्य देखने के बाद खानापाड़ा में दो दिवसीय एडवांटेज असम 2.0 के आयोजन स्थल पर 45 मिनट बिताएंगे। इस दौरान स्टालों का उद्घाटन कर वहां मौजूद लोगों के साथ बातचीत भी करेंगे। इस बीच विदेशमंत्री एस जयशंकर रात को जोरहाट स्थित रोरैया हवाई अड्डे पर पहुंचे। आज उनका जीप सफारी के जरिए काजीरंगा भ्रमण का कार्यक्रम है।उनके साथ लगभग 50 देशों के राजदूत हैं।एडवांटेज असम में हिस्सा लेने वाले 350 मेहमान भी झुमुर नृत्य देखेंगे। सोरुसजाई स्टेडियम में आयोजित होने वाले झुमुर नृत्य का लाइव प्रसारण चाय बागान क्षेत्रों में देखने की व्यवस्था की गई है। राज्य भर के 800 बागानों में एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं। एडवांटेज असम 2.0 के दौरान कुल एक लाख 22 हजार करोड़ रुपये के 214 एमओयू पर हस्ताक्षर करने को राज्य सरकार ने अपनी मंजूरी दी है। एमओयू चार चरणों में हस्ताक्षरित किए जाएंगे। जिलास्तर पर 2,590 एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top