HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को गुजरात में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में 18वें एशिया प्रशांत जर्मन व्यापार सम्मेलन को संबोधित करते हुए

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 अक्टूबर को गुजरात में अपने स्पेनिश समकक्ष पेड्रो सांचेज के साथ संयुक्त रूप से सैन्य विमान सी-295 के विनिर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी यहां भारत माता सरोवर का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री 4,900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से शनिवार को जारी की गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री 28 अक्टूबर को सुबह करीब 10 बजे स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) परिसर में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे। सी-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमान हैं, जिनमें से 16 स्पेन से एयरबस द्वारा सीधे डिलीवर किए जा रहे हैं और शेष 40 भारत में बनाए जाने हैं। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड भारत में इन 40 विमानों को तैयार करेगा। यह सुविधा भारत में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) होगी। इसमें विमान निर्माण से लेकर असेंबली, परीक्षण और योग्यता, डिलीवरी और विमान के पूरे जीवनकाल के रखरखाव तक एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र का पूर्ण विकास शामिल होगा।

टाटा के अलावा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड जैसी अग्रणी रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां, साथ ही निजी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम भी इस कार्यक्रम में योगदान देंगे।

प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के बाद करीब 11 बजे वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस जाएंगे।

पीएमओ के अनुसार वडोदरा से प्रधानमंत्री अमरेली जाएंगे, जहां दोपहर करीब 2:45 बजे वे अमरेली के दुधाला में भारत माता सरोवर का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना गुजरात सरकार और ढोलकिया फाउंडेशन के बीच पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत सहयोग से विकसित की गई थी। 4.5 करोड़ लीटर पानी की क्षमता वाले एक चेक डैम को गहरा, चौड़ा और मजबूत किया गया है। अब इसकी क्षमता बढ़कर 24.5 करोड़ लीटर हो गई है। इस सुधार ने आसपास के कुओं और बोरों में पानी का स्तर बढ़ा है जो स्थानीय गांवों और किसानों को बेहतर सिंचाई प्रदान करके मदद करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे एक सार्वजनिक समारोह में गुजरात के अमरेली में लगभग 4,900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं से राज्य के अमरेली, जामनगर, मोरबी, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़, पोरबंदर, कच्छ और बोटाद जिलों के नागरिकों को लाभ होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top