HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी ने की ईरानी राष्ट्रपति से वार्ता, पश्चिम एशिया संघर्ष को हल करने में कूटनीतिक भूमिका पर जोर

PM Modi talk to Iranian president

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के अवसर पर कज़ान में ईरान के राष्ट्रपति डॉ मसूद पेजेशकियन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया की स्थिति सहित क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री ने पश्चिम एशिया में संघर्ष के बढ़ने पर गहरी चिंता व्यक्त की और तनाव कम करने के लिए भारत के आह्वान को दोहराया। प्रधानमंत्री ने नागरिकों की सुरक्षा और संघर्ष को हल करने में कूटनीति की भूमिका पर भी जोर दिया।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। यह देखते हुए कि चाबहार बंदरगाह के दीर्घकालिक अनुबंध पर हस्ताक्षर द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण और पुनर्विकास तथा मध्य एशिया के साथ व्यापार और आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के लिए इसके महत्व की पुष्टि की।

प्रधानमंत्री ने ईरान के 9वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर डॉ मसूद पेजेशकियन को बधाई दी। उन्होंने ब्रिक्स परिवार में ईरान का स्वागत भी किया।

नेताओं ने ब्रिक्स और एससीओ सहित विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर अपना सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पेजेशकियन को जल्द से जल्द भारत आने का निमंत्रण दिया। राष्ट्रपति पेजेशकियन ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top