HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रीस के अपने समकक्ष किरियाकोस मित्सोटाकिस से बातचीत की

PM Modi

नई दिल्ली, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ग्रीस के पीएम किरियाकोस मित्सोटाकिस की फोन पर हुई बातचीत में भारत-ग्रीस रणनीतिक साझेदारी और मजबूत करने को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई गई। मित्सोटाकिस ने अपने फोन कॉल में प्रधानमंत्री मोदी को लोकसभा चुनाव में तीसरी बार चुने जाने पर भी बधाई दी।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, दोनों नेताओं ने हाल के उच्चस्तरीय आदान-प्रदान के माध्यम से द्विपक्षीय संबंधों में आई गति की सराहना की तथा भारत-ग्रीस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों नेताओं ने इस वर्ष की शुरुआत में प्रधानमंत्री मित्सोटाकिस की भारत यात्रा के बाद व्यापार, रक्षा, नौवहन और कनेक्टिविटी सहित द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा की। दोनों नेताओं ने आईएमईईसी और पश्चिम एशिया के घटनाक्रमों सहित विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों नेता एक-दूसरे के संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए।

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा, “कल प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के साथ सार्थक बातचीत हुई, जिसमें भारत-ग्रीस रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई। साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य व्यापार, रक्षा, शिपिंग और कनेक्टिविटी में अपने सहयोग को गहरा करना है। ग्रीस यूरोपीय संघ के भीतर भी भारत के लिए एक मूल्यवान भागीदार है।”

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top