HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर लड़कियों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए

नई दिल्ली, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं को सशक्त बनाए रखने तथा उनके लिए व्यापक अवसर सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हम बालिकाओं को सशक्त बनाए रखने और उनके लिए व्यापक अवसर सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। भारत को सभी क्षेत्रों में बालिकाओं की उपलब्धियों पर गर्व है। उनकी उपलब्धियां हम सभी को प्रेरित करती रहती हैं।”

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, हमारी सरकार ने शिक्षा, प्रौद्योगिकी, कौशल, स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया है, जिसने बालिकाओं को सशक्त बनाने में योगदान दिया है। बालिकाओं के साथ कोई भेदभाव न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी हम उतने ही प्रतिबद्ध हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top