HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे उत्तराखंड, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करते धामी।

देहरादून, 06 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच गए। देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी व अन्य ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। गंगोत्री के शीतकालीन वास मुखवा व हर्षिल दौरे के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री के दौरे पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के अभिनंदन में कहा कि अपने ऊर्जावान नेतृत्व और अथक प्रयासों से देवभूमि उत्तराखंड के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले, राष्ट्र उत्थान के महान साधक, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top