
नई दिल्ली, 01 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज डॉ. श्री श्री श्री शिवकुमार स्वामीगलु की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने उनके असाधारण प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें करुणा और अथक सेवा के प्रतीक के रूप में सराहा।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, “परम पूज्य डॉ. श्री श्री श्री शिवकुमार स्वामीगलु की जयंती के विशेष अवसर पर उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि। उन्हें करुणा और अथक सेवा के प्रतीक के रूप में याद किया जाता है। उन्होंने दिखाया कि कैसे निस्वार्थ कार्य समाज को बदल सकता है। विभिन्न क्षेत्रों में उनके असाधारण प्रयास पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।”
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
