Madhya Pradesh

प्रधानमंत्री मोदी संविधान को जी रहे हैं, कांग्रेस व विपक्षी दलों ने संविधान का तिरस्कार कियाः डॉ. महेन्द्र सिंह

भोपाल के ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं से संवाद

– भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने संविधान गौरव अभियान के तहत भोपाल के ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं से संवाद किया

भोपाल, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने संविधान गौरव अभियान के तहत मंगलवार को भोपाल के कटारा हिल्स स्थित ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का कांग्रेस और विपक्षी दलों ने तिरस्कार किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संविधान को जी रहे हैं। प्रधानमंत्री और भाजपा बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने का कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और भाजपा संविधान को आत्मसात कर देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जा रहे हैं। बाबा साहब ने गरीबों के उत्थान का सपना देखा था, प्रधानमंत्री मोदी उसी सपने को पूरा करने के लिए अंत्योदय के तहत गरीबों को घर, भोजन, पीने के स्वच्छ जल और इलाज की सुविधा मुहैया करा रहे हैं। प्रधानमंत्री बाबा साहब के बनाए संविधान को जीवन में उतारकर गरीबों, दलितों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं।

डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री हर जाति, धर्म व संपद्राय के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। दलितों, आदिवासियों व गरीबों के उत्थान के लिए कई योजनाएं संचालित की हैं। आजादी के बाद वर्षों तक शासन करने वाली पार्टी ने गरीबों के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दस वर्षों में देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से बाहर लाने का कार्य किया है। बाबा साहब ने गरीबों के उत्थान का सपना देखा था, प्रधानमंत्री ने उनके सपने को पूरा करने के लिए गरीबों को पक्के मकान देने पीएम आवास योजना बनाई। इस योजना के तहत देश के करोड़ों लोगों को पक्का मकान मिला। गरीबों के निःशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान योजना लागू की। 80 करोड़ से अधिक गरीबों को निः शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। पीने के लिए स्वच्छ पानी पहुंचाने जल जीवन मिशन जैसी योजना बनाई है। प्रधानमंत्री बेरोजगारी को दूर करने के लिए स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया व मेक इन इंडिया चला रहे हैं। इन योजनाओ ने लोगों को प्रशिक्षण के साथ देश में रोजगार और स्वरोजकार के लाखों अवसर पैदा हो रहे है, जो गरीबी मिटाने में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।

भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने हर गरीब को उसका हक और सम्मान दिलाने के पक्षधर थे। प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी हर गरीब को उसका हक और सम्मान दिलाने का कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री देश की 140 करोड़ जनता को अपना परिवार मानकर सेवा कर रहे हैं। उन्होंने देश की जनता को कभी जाति, धर्म और सम्प्रदाय के आधार पर नहीं देखा। पूरे देश को अपना परिवार मानकर कल्याणकारी योजनाएं चलाते हैं। प्रधानमंत्री हम सब एक हैं के ध्येय वाक्य को लेकर कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस नेता व तत्कालीन प्रधानमंत्री ने कहा था कि मैं दिल्ली से गरीबों के लिए एक रुपये भेजता हूं लेकिन उनके पास 15 पैसे ही पहुंचते हैं, बाकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के गरीबों का निःशुल्क बैंक खाता खुलवाने का निर्णय लिया, लोगों ने तरह-तरह की बातें की। प्रधानमंत्री ने 52 करोड़ गरीबों के जीरो पैसे पर बैंक खाते खुलवाए। आज उन्हें बैंक खातों में डीबीटी के जरिए प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी व हितग्राही योजनाओं का लाभ सीधे बैंक खाते में पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री ने प्रयागराज कुंभ में स्वच्छता प्रहरियों के पैर धोए थे। अयोध्या में भगवान रामलला के मंदिर निर्माण में लगे मजदूर भाई-बहनों का सम्मान किया था। ये कार्य दर्शाते हैं कि भाजपा और प्रधानमंत्री गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

कार्यक्रम को अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कैलाश जाटव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पंकज टेकाम, प्रदेश मीडिया प्रभारी इंजीनियर सूरज खरे, मंचासीन रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top