HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री से द्विपक्षीय बैठक की

PM Modi Met Japan PM

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा से आज लाओस में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के मौके पर द्विपक्षीय बैठक की।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार उन्होंने प्रधानमंत्री इशिबा को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और जापान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में उनकी सफलता की कामना की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत एक विश्वसनीय मित्र और रणनीतिक साझेदार जापान के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देना जारी रखेगा।

दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, बुनियादी ढांचे के विकास, रक्षा और सुरक्षा, अर्धचालक, कौशल, संस्कृति और लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित व्यापक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाकर भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और जापान शांतिपूर्ण, सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अपरिहार्य भागीदार हैं और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों नेता अगले भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए उत्सुक हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top