Jammu & Kashmir

प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर की महिलाओं को सशक्त बनाया और अब वह सम्मानजनक जीवन जी रही हैं- प्रिया सेठी

PM Modi Empowers Women Of Jammu And Kashmir: Priya Sethi

जम्मू, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मंत्री प्रिया सेठी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर की महिलाओं को सशक्त बनाया है जिन्हें सत्तर साल तक उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखा गया था।

मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रिया सेठी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर की महिलाओं को सशक्त बनाया और वे अब सम्मानजनक जीवन जी रही हैं। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर भाजपा के मुख्य प्रवक्ता सुनील सेठी, भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव नेहा महाजन और रीमा पाधा भी मौजूद थीं।

प्रिया सेठी ने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से पहले जम्मू-कश्मीर की लड़कियों को जम्मू-कश्मीर से बाहर शादी करने पर उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित किया जाता था। उन्होंने कहा कि अब अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद लड़कियों को उनके संवैधानिक अधिकार मिलते हैं, भले ही वे जम्मू-कश्मीर के बाहर शादी करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शासन में महिलाएं सम्मानजनक जीवन जी रही हैं। उन्होंने कहा कि एनसी, कांग्रेस और पीडीपी ने 70 साल तक जम्मू-कश्मीर की महिलाओं को संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखा लेकिन भाजपा ने सुनिश्चित किया कि उन्हें समान संवैधानिक अधिकार मिलें।

उन्होंने कहा कि केवल भाजपा सरकार ही महिलाओं की गरिमा सुनिश्चित कर सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं और बड़ी संख्या में महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। सेठी ने कहा कि 1.61 लाख लड़कियों को लाडली बेटी योजना का लाभ मिला है औा मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई मातृ वंदना योजना के तहत जम्मू-कश्मीर की 4.12 लाख लड़कियों को लाभान्वित किया गया है। सेठी ने कहा कि इसी तरह भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई विवाह सहायता योजना के तहत 70,000 लड़कियों को लाभान्वित किया गया है। सेठी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जारी भाजपा के संकल्प पत्र में भी महिलाओं, खासकर बुजुर्गों का ख्याल रखा गया है।

उन्होंने कहा कि हमारे संकल्प पत्र में हमने जम्मू-कश्मीर की महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक उत्थान का भी वादा किया है। उन्होंने कहा कि हमारे संकल्प पत्र में हमने जम्मू-कश्मीर के हर परिवार की सबसे बुजुर्ग महिलाओं को प्रति वर्ष 18,000 रुपये और उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि हम स्थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण भी देंगे। इसके अलावा हमने स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को मजबूत करने का भी वादा किया है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top