– आयकरदाताओं और अन्य अपात्र लाभार्थियों की सूची तैयार
मीरजापुर, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ लेने वाले आयकरदाता और अन्य अपात्र किसानों से वसूली की जाएगी। कृषि विभाग द्वारा जांच कर अपात्र लाभार्थियों की सूची बनाई जा रही है। इस प्रक्रिया में आयकर विभाग से भी सहायता ली जा रही है।
जनपद के 2,90,124 किसानों को अक्टूबर 2024 में 18वीं किस्त के रूप में 58.02 करोड़ रुपये भेजे गए थे। इसी तरह, 17वीं किस्त 17 जून 2024 को 2,73,140 किसानों को भेजी गई थी, जिस पर 54.62 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।
कृषि विभाग के उप निदेशक विकेश कुमार पटेल ने बताया, पीएम किसान सम्मान निधि लेने वाले अपात्र लाभार्थियों की सूची तैयार की जा रही है। जांच पूरी होते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
पीएम किसान योजना: पात्रता और अपात्रता
पात्रता:
आवेदक का बैंक अकाउंट, आधार कार्ड और एनपीसीआई से लिंक होना चाहिए।
लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा, जिनके पास खुद की जमीन हो।
एक जनवरी 2019 से पहले जमीन आवेदक के नाम रजिस्टर्ड होनी चाहिए।
इनको नहीं मिलता योजना का लाभ:
परिवार में केवल एक सदस्य को लाभ मिलेगा।
आयकरदाता आवेदन नहीं कर सकते।
खेती की जमीन नहीं होने पर लाभ वंचित रहेगा।
18 वर्ष से कम उम्र के आवेदन स्वीकार नहीं।
परिवार में एनआरआई, सरकारी कर्मचारी या 10,000 रुपये से अधिक पेंशनधारी सदस्य होने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
चिकित्सक, वकील, सीए जैसे पेशेवर भी अपात्र हैं।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा